COVID-19 एक संक्रमित व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति से संपर्क में आने से फैलता हे|व्यक्ति के खांसने या छींकने से बनने वाली छोटी बूँदें 😶,👃,👀 या किसी सतह पर पाई जा सकती हैं।
वास्तविकता
COVID -19 खांसी या छींक की बूंदों से फैलता हे |यह संक्रमित व्यक्ति से १ मीटर से कम के दायरे में रहने पर आपकी सांस के माध्यम से या उसकी छुई सतह को छूने से फ़ैल सकता हैं|आइए, अपने हाथ साबुन से नियमित (कम से कम २० सेकण्ड्) तक साफ़ करे तथा झुक कर अभिवादन 🙏 कीजिये|